संवाददाता : गोरखपुर राघवेंद्र दास
गोरखपुर : कैम्पियरगंज के जम्मू में फंसे क्षेत्र के दस दर्जन मजदूरों ने वीडियो वायरल कर सीएम योगी से वापस बुलाने की गुहार लगाई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देश लॉकडाउन में है। ऐसे में कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के बरईपार गांव के गणेश,बुद्धु, जितेन्द्र,सुबास,विरेन्द्र,कौशल,सदानन्द,राजदेव,सोमन,सुरेश,पकलधारी,वृजेश,संजय,जयहिन्द,हरिकेश समेत120 मजदूर जम्मू में फंस गए हैं। वे एक वीडियो वायरल कर अपनी परेशानी को साझा किए। वे जम्मू रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के बगल में रूके हैं। एक कमरे में बीस-बीस मजदूर रह रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से भोजन नहीं मिल पा रहा है। हम लोग बहुत परेशानी में हैं। हम लोग कोरोना से तो बच जाएंगे, लेकिन भूख से ही मर जाएंगे। हम लोगों के पास अब धीरे धीरे पैसा भी खत्म हो रहा है। सभी ने जारी लिंक में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है। लेकिन अभी तक सरकार ने घर वापस नहीं बुलाया। सभी ने प्रदेश सरकार से घर वापस बुलाने की लगाई गुहार।