गोरखपुर में एक साथ मिलें 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 240
गोरखपुर (राघवेन्द्र दास)। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज 21 जून की शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
आज पाए गये मरीजों में से 3 गगहा से, 2 सरदार नगर से, एक दिव्यनगर, एक खजांची, एक पिपराईच, एक नंदानगर, एक राधा वाटिका, एक हरपुर, एक सूरजकुंड, एक कैम्पियरगंज, एक चस्का हुसैन, एक गीता वाटिका और 3 मरीज़ BRD मेडिकल कॉलेज के रेसिडेंशियल कैम्पस से हैं।
इस तरह जिले में अब तक कुल 240 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 152 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है।