गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने कौवा बाग में बन रहे अंडर पास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने कौवा बाग में बन रहे अंडर पास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

गोरखपुर। कौवाबाग में बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे सदर सांसद ने बताया कि मार्च 2020 तक यह अंडरपास बनकर तैयार हो जाएगा और जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा वहीं उन्होंने पैदल चलकर पूरे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि गोरखपुर में जाम की जो समस्या रहती है उसमें इस अंडरपास के बन जाने से 70% की कमी आएगी और गोरखपुर की जनता को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।वही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता के हित के लिए कटिबद्ध है।और इस दिशा में अनेक कार्य भी किए जा रहे है।