ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की मनमानी व घटतौली पर लगाया गए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी सौंपा पत्र!

ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की मनमानी व घटतौली पर लगाया गए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी सौंपा पत्र!

महराजगंज/(हरिशंकर गुप्ता) :ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की मनमानी व घटतौली पर लगाया गए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी सौंपा पत्र!
जिले के पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा रजौड़ा कला के राशन कार्ड धारकों ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी महराजगंज को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें लिखा है कि रजौड़ा कला के कोटेदार दिलीप कुमार पासवान द्वारा कम राशन दिया जाता है तथा पैसा अधिक लिया जाता साथ ही विरोध करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट पर आमदा हो जाते हैं ।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सदर ,खण्ड बिकास अधिकारी पनियरा व जिलापूर्ति अधिकारी महराजगंज से शिकायत की गयी थी लेकिन महिनों दिन गुजर गये न लेकिन न तो कोई जांच की गयी और न ही कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी।थक हार कर आप श्रीमान जी को इस लिए जांच हेतु प्रार्थना पत्र दे रहे हैं कि कोटेदार की मनमानी व घटतौली व ज़्यादा पैसा लेने की सब्बंधित अधिकारी द्वारा जांच कराकर कोटेदार के बिरुद्ध कार्रवाई की जाये।

जिलाधिकारी महराजगंज को कोटेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान राजकुमार ,मालती देवी,ईसरावती देवी,कमलावती देवी,आशा देवी,शीला देवी, सुमित्रा देवी ,रामदरश ,जयनाथ,रीना देवी,कौशिल्या देवी ,किरन देवी, मोनिका देवी,रम्भा देवी,प्रियंका देवी, प्रमिला देवी,रेखा देवी,रीता देवी सहित लगभग चार दर्जन कार्ड धारक मौजूद रहे।