Uncategorized
ग्राम चंदेनी में राशन की दुकान पर भारी भ्रष्टाचार गरीबों के राशन को डकार रहा है रसद माफिया
कोलारस – मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम चंदेनी में इन दिनों राशन की दुकान पर रसद माफिया द्वारा भारी चूना लगाया जा रहा है सरकार द्वारा गरीबों को दिए गए राशन को रसद माफिया द्वारा कम दिया जाता है एवं केरोसिन के दाम ₹30 लीटर की मांग करता है। मध्यप्रदेश शासन का नियम है कि राशन की दुकान महीने में 30 दिन निकलना अनिवार्य है जिससे मजदूर बेबस लोग जो 1 दिन में अपना राशन ना ले सके वह कभी भी अपना राशन ले सकें लेकिन उचित मूल्य दुकान पर पदस्थ सेल्समैन द्वारा महीने में एक या दो दिन ही उचित मूल्य दुकान को निकाला जाता है। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत पूर्व में ना की हो लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। कई बार शासन की जन हितेषी योजना CM हेल्पलाइन का सहारा भी लिया गया लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही आला अधिकारियों द्वारा नहीं की गई। ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को एक शिकायती आवेदन एवं पंचनामा के माध्यम से अवगत कराया की हमारे ग्राम में वनोपज समिति शनवारा की उचित मूल्य दुकान पर भारी भ्रष्टाचार किया जाता है। एवं हम ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने की बात करते हैं तो सेल्समैन द्वारा भाजापा नेता की धमकी देकर हम ग्रामीणों को दबा दिया जाता है। यदि हमारे ग्राम की दुकान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो हम ग्रामीण जन आंदोलन करने के लिए बिबस हो जाएंगे।
इनका कहना है
आपके द्वारा उचित मूल्य दुकानों में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। कार्रवाई की जाएगी।