जगह जगह लगे घूरो के ढेरों को हटाया गया
प्रशांत पांडेय/चमन सिंह राणा
निघासन-खीरी।भारत सरकार स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे देश सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।हर शहर गांव मोहल्ला गली से गंदगी को भगाया जाये और हर गली मोहल्ले को सुंदर बनाया जाये।जिससे वातावरण को शुद्ध किया सके।विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्हनपुर में निघासन खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा व ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द्र मौर्या के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें ग्राम पंचायत बम्हनपुर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे थे।जिसे इस अभियान के द्वारा हटवाया गया तथा बम्हनपुर में पलिया निघासन स्टेट हाइवे से दौलतापुर गाँव को जाने वाली पी डब्लू डी सड़क जो कि बहुत ही जर्जर हो गयी थी।जिसको गंभीरता से लेते ग्रामीणों को परेशानी न हो।जगह जगह गड्ढे हो गये थे।जिसमे ग्रामीणों व क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हए ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र सिंह मौर्य व ग्राम प्रधान सतीश सक्सेना के द्वारा मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाया गया। इस प्रकार से ग्राम प्रधान व अधिकारियों के द्वारा इस कार्य के लिए क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है इस सफाई अभियान से गाँव मे गंदगी की समस्याओं से ग्रामीणों को छुटकारा मिल जाएगा।