ग्राम पखेरी में नया शमशान घाट के समीप एक व्यक्ति की मिला शव, मचा हड़कंप

बस्ती( रुबल कमलापुरी )।ग्राम पखेरी मे एक बुजुर्ग का मिला शव सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश ग्राम पखेरी में नया शमशान घाट के समीप पुल के पास पड़ी हुई मिली है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे छावनी थानाध्यक्ष सौदागर राय व उनकी पुलिस टीम द्वारा लाश को कब्जे में ले कर पूछताछ व शिनाख्त किया गया तो मृतक की पहचान शिवबालक पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम पूरे अलावल, पोस्ट अमारी बाजार, थाना छावनी, जनपद बस्ती उम्र करीब 80 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मृतक का पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नही है।