अमरोहा (सुनील कुमार)। कोट चौराहे पर वृहस्पतिवार को घंटो लगे जाम को खुलवाने में एक होमगार्ड के पसीने छूट गए कभी वह इधर भागता तो कभी उधर इस जाम को खुलवाने की कोशिश में वह सिर से लेकर पैर तक पसीने से नहा गया आपको बता दे कि कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के कारण चारों तरफ के रास्ते सील होने के कारण शहर के अंदर प्रवेश करने का एक ही मार्ग बचा है सिर्फ कोट चौराहा , बृहस्पतिवार को कोट चौराहे पर सिर्फ एक ही होमगार्ड की ड्यूटी लगी थी चौराहे पर यदा तदा खड़े ठेलों और शहर में प्रवेश करती ई रिक्शा से और दुकानों के आगे लगी वाइको से चौराहे पर घंटो जाम लग गया . ई रिक्शा के प्रवेश को रोकते हुए और दुकानों के आगे खडी वाइको को हटाते हटाते होमगार्ड के पसीने छूट गए ठेले वालों के क्या कहने उनकी नजर में होमगार्ड की तो कोई वैल्यू ही नहीं है वह तो उनकी सुनते ही नहीं बल्कि वह तो होमगार्ड को तो फटकार लगा देते है कुछ दिन पहले कोतवाली प्रभारी रविन्द्र सिह ने चौराहे पर से ठेले वालो को हटा दिया था और दोबारा खड़ा न होने की चेतावनी भी दी थी जब तक चौराहे पर चार पांच पूलिस वालो की ड्यूटी न लगी हो तब तक कोट चौराहे पर ऐसे ही घंटो जाम लगा रहेगा