परिजनों ने कैमहरा निवासी पर लगाया रंजिशन पिटाई का आरोप
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
गोला-खीरी (पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी) बीती शाम थाना हैदराबाद के गांव कैमहरा चौराहे पर की दुकान से गुटखा चुराने को लेकर दुकान मालिक व कैहमारी निवासी युवक के द्वारा उसके परिजनों से शिकायत किया जिससे नाराज होकर आरोपी युवक के द्वारा दुकानदार से फौजदारी आमादा पर उतारू हो गया जिसको पास पड़ोस के लोगों ने बीच बारावकर मामला शांत कराया उसके बाद आरोपी युवक के परिजनों के द्वारा युवक की जमकर लताड़ लगाई जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी घर मे रक्खे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार थाना नीमगांव के कैमहरी गांव निवासी मृतक अंगने लाल के भाई के द्वारा थाना हैदराबाद के गांव कैमहरा चौराहे जो कि नीमगांव वह हैदराबाद थाने का बार्डर माना जाता है वहीं पर थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम बरखेडवा निवासी अवधेश शुक्ला की पान की दुकान है जहां से मृतक के द्वारा पान मसाले की पुड़िया चोरी करने गया था जिसका विरोध दुकानदार अवधेश कुमार ने विरोध किया और आरोपी मृतक के परिजनों से शिकायत किया जिससे वह आगबबूला होकर अपने साथियों के साथ कैमहरा चौराहे पर आकर दुकानदार से विवाद करने लगा जिसका आस-पड़ोस गुजर रहे राहगीरों के बीच बराव किया गया।इस घटना की जानकारी आरोपी के परिजनों को हुई तो आरोपी मृतक की जमकर परिजनों ने लताड़ लगाई जिससे क्षुब्ध होकर घर में रखें जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया के द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन की जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में उसे लादकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान आरोपी युवक ने दम तोड़ दिया वही आरोपी व के भाई के द्वारा हैदराबाद पुलिस को 2 लोगों के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की लोगों के मुताबिक अंगने लाल आयु (35) कहीं से बाईक लेकर आ गया विनोद की बाईक लेकर अवधेश कुमार पास गांव कुछ दुकान का समान लेने चला गया, वहीं दुकान पर मौजूद विनोद ने पान की दुकान में रखी गुटखा उठा लिया दुकान में सामने टंगी गुटखा की पुड़िया कम देख अवधेश व विनोद में बाद विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी युवक के द्वारा दुकानदार की जनकर पिटाई करने लगा मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बराबर कर दिया जिसके घर पहुंच विनोद ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।पहले तो घर बालों ने समझा की यह शराब के नशे में थोडी देर बाद पता चला युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है पहले तो काफी देर तक बेलहरी में प्राईवेट बैठे डाक्टरों को दिखाने का प्रयास करते रहे परिजन बाद में जब बेलहरी के डाक्टरों ने उपचार करने से मना कर दिया तो आननफन ही निजी वाहन से लखीमपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई मामला दो थानों के बीच में उलझा हुआ है ग्रामीणों के मुताबिक लोगों को फर्जी फंसाने का प्रयास परिजनों के द्वारा किया जा रहा है।