Sultanpur
घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने चलाया अभियान मेरा वोट मेरी पसंद –
सोशल मीडिया पर लड़ाई करते लोगो के लिए ये मुहिम शुरू की गई है
माई वोट माई चॉइस – नो फाइट
सुल्तानपुर : सोशल मीडिया पर बढ़ते वैमनस्य और अपनी अपनी पसंद के प्रत्याशियों के लिए दबाव बना कर झगड़ते लोगो के लिए घर सुलतानपुर फॉउंडेशन ने माई वोट माई चॉइस मुहिम चलाई है , जिसमें सन्देश दिया गया है कि लोग अपनी पसंद को दूसरे पर न थोपे और ना ही दबाव बनाए , वोट हर नागरिक का अधिकार है उसे स्वेच्छा से अपना निर्णय लेने दें । टीम के हर्ष खत्री ने सभी सुलतानपुर वासियों से अपील की है कि 12 मई को पहले मतदान करें और लोकतंत्र के इस मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लें