Uncategorized
चिकन पाक्स का प्रकोप युवक की दर्दनाक मौत
✒रिपोर्टर-मानिक चंद्र यादव
:बदलापुर/जौनपुर:-डेढ़ माह से सलेखनपट्टी गांव में एक परिवार चिकन पाक्स के प्रकोप से पीड़ित है।
शुक्रवार की रात फेफड़े की बीमारी से पीड़ित युवक की चिकन पाक्स की चपेट में आने से मौत भी हो गई। इससे पूरा गांव सहम गया है। अभी तक स्वास्थ्य टीम गांव में नहीं पहुंची है।कमलाकांत चतुर्वेदी अप्रैल माह में सबसे पहले चिकन पाक्स की चपेट में आए।
लोग छोटी माता समझकर गंवई उपचार शुरु किए, जो बाद में ठीक हुए। इसी दौरान बड़ा पुत्र सुनील भी चपेट में आ गया। तेज बुखार के साथ शरीर पर बड़े-बड़े दाने निकल आए।
इनके ठीक होते ही बच्चे पिकी, मिकी व बादल, गणेश भी चपेट में आ गए। इन सबके ठीक हो जाने के बाद कमलाकांत के दूसरा पुत्र विपिन (28) भी एक सप्ताह पूर्व चपेट में आ गए।
जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजन जौनपुर व वाराणासी एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां जांचोपरांत पता चला कि फेफड़ा खराब है और शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। अब भी सोनी चपेट में है। विपिन की मौत के बाद पूरा गांव इसके प्रकोप से सहम सा गया है।
इस संबंध में पूंछे जाने पर सीएचसी के अधीक्षक डा. एस सी वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी। शीघ्र गांव में टीम भेजकर जांच-पड़ताल कर पीड़ितों का उपचार कराया जाएगा।