बस्ती(रुबल कमलापुरी)। वन महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब मण्डल की ओर से अध्यक्ष अमृतपाल सिंह सनम, महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव के संयोजन में रविवार को कारगिल शौर्य स्तम्भ के निकट आवला, सहजन, बेल, जामुन, आम आदि पौधों का रोपण कर पौधों के सुरक्षा का भी प्रबन्ध किया गया। पौधरोपण के बाद चित्रांश क्लब पदाधिकारियों ने कारगिल शौर्य स्तम्भ पर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसी कड़ी में चित्रांश क्लब महिला इकाई ने गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित के संयोजन में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रेखा चित्रगुप्त, प्रतिमा श्रीवास्तव, शीला दीक्षित, निधि श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदि शामिल रहे कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि पौधरोपण से ही हम प्राकृतिक प्रकोपों से बच सकेंगे। पौधरोपण और शहीदों को नमन् करने वालों में क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, स्माइल, अफजल सेराज, रणदीप माथुर, अभिषेक गुप्ता, पं. देवस्य मिश्र, चित्रांश क्लब मण्डल से हरदीप सिंह, दमनप्रीत सिंह, गजालुर्रहमान, दुर्गेश सिंह, मनौव्वर हुसेन, शेष नारायण, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ‘सोनू’ काजी फरजान आदि शामिल रहे।