निर्वाण टाइम्स
लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी/सतनाम सिंह) पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अवैध शस्त्र के विरुद्ध अभियान के दौरान गुरुवार को थाना फरधान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रवि पुत्र जगत पाल निवासी ग्राम गुठना बुजुर्ग थाना फरधान जनपद खीरी को गुठना बुजुर्ग मोड़ बह्दग्राम गुठना बुजुर्ग से 01अदद तमंचा 315 बोर मय 01 शअदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया| जिसके संबंध में मु.अ0सं0 280/2020 धारा 3/25 A Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।