चौकिये नही ये कोई और नही ये हैं एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा,

चौकिये नही ये कोई और नही ये हैं एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा।

खुद संभाली कमान उतरे पुंहः सड़क पर,

मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की कलम से,

आप सभी को बताते चके की गोरखपुर में यदि कम हुआ 70%यातायात चालान, सड़को पर चल रही फर्राटे दार गाड़ियां।दिख रहे सभी लोग हेलमेट में तो उसका श्रेय केवल आज एक व्यकि को जाता हैं।वो हैं गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा।जिनके ढाई साल से दिन रात के कठिन परिश्रम का फल है कि आज सभी लोग ये कह सकते कि हम होने वाली दुर्घटनाओं से यदि सुरक्षित होते हुए यदि शाम को पहुँच रहे अपने घर।तो उसका भी श्रेय केवल एक व्यक्ति को जाता हैं।
एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा।

कौन हैं आदित्यप्रकाश वर्मा और कैसे बदली इन्होंने गोरखपुर की तस्वीर जल्द ही अगले न्यूज के साथ मैं मिलूँगा विनय तिवारी।