
विक्की शुक्ला/एस.पी.तिवारी
मैगलगंज-खीरी।लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हो चौकी औरंगाबाद के प्रभारी नितीश भारद्वाज नही मानते लॉक डाउन का नियम समाज को कैसे करेंगे जागरूक बिना मास्क के करते हैं वाहन चेकिंग शासन के निर्देशो की खुले आम उड़ा रहे धज्जियां वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को लॉक डाउन के नियम का पाठ पढ़ाते तो जरूर नजर आते हैं लेकिन स्वयं पालन करना जरूरी नहीं समझते एक तरफ मैगलगंज इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह नियमों का पालन करते हुए आए दिन आम जनमानस के साथ-साथ बेजुबान जानवरों तक क्या ख्याल रख रहे हैं तो दूसरी तरफ चौकी प्रभारी इस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह से कुछ भी सीख नहीं ले रहे।