छुट्टा पशु ग्रामवासी को दौड़ा कर पटका पीजीआई रेफर,
छुट्टा पशु ग्रामवासी को दौड़ा कर पटका पीजीआई रेफर,
गोरखपुर। छुट्टा पशुओं का चरगांवा ब्लाक अंतर्गत देवीपुर टोला दुर्गापुर में आतंक अब तक कई लोगो को कर चुका है घायल। देवीपुर टोला दुर्गापुर निवासी राजकुमार पुत्र पूर्णमासी चौहान को 24 फरवरी 2020 को दौड़ाकर मार दिया था। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पीजीआई किया था रेफर राजकुमार जिंदगी मौत की सांस ले रहा है मालूम हो कि देवीपुर थाना चिलुआताल अंतर्गत आए दिन ग्राम वासियों को छुट्टा पशुओं से फसल नुकसान उठाना पड़ रहा है दूसरी तरह अगर कोई पशुओं के फसल नुकसान करने से बचाने जाता है तो पशु दौड़ाकर मारता है। अगर छुट्टा पशुओं को सिद्र पकड़ा नहीं गया तो ग्राम वासियों का फसल नुकसान होता रहेगा और कितने राजकुमार पीजीआई रेफर होते रहेंगे। अभी रात में भी एक व्यक्ति को छुट्टा पशु दौड़ा कर मारा ग्रामीण दहशत में।