जनपद के कार्डधारकों को 05 जुलाई से वितरित किया जायेगा कोटे का खाद्यान्न
बहराइच (ब्यूरो): जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि शासन क्षरा दी गयी व्यवस्था के तहत जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक प्रथम चक्र का वितरण (नियमित वितरण) प्रत्येक माह की 05 तारीख से 14 तारीख तक किया जायेगा। प्रथम चक्र के वितरण में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा. खाद्यान्न (20 किग्रा. गेहूं तथा 15 किग्रा. चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा. गेहूं तथा 02 किग्रा. चावल) का वितरण सशुल्क किया जायेगा। गेहूं का वितरण 02-00 रू./किग्रा. की दर से तथा चावल का वितरण 03-00 रू./किग्रा. की दर से किया जायेगा। डी.एस.ओ. ने बताया कि माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक द्वितीय चक्र का वितरण प्रत्येक माह की 21 तारीख से 30 तारीख तक होगा। द्वितीय चक्र में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. निःशुल्क चावल का वितरण किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वितरण कार्य ई-पाॅस मशीन द्वारा किया गया जायेगा। परन्तु ऐसे लाभार्थी जिनका ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा नहीं लगता (आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती), उन्हें मोबाईल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के द्वारा वितरण किया जायेगा। मोबाईल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन द्वारा प्रथम चक्र का वितरण 14 तारीख को तथा द्वितीय चक्र का वितरण 30 तारीख को किया जायेगा, जिसके लिए लाभार्थी को अपना मोबाईल नम्बर उचित दर विक्रेता को बताना अनिवार्य होगा।