जनसंख्या स्थिरता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार

बहराइच (ब्यूरो): विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई तथा 11 से 31 जुलाई, 2020 तक जनपद में आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अन्तर्गत जनसंख्या नियन्त्रण हेतु जनसामान्य में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय स्थित 100 बेडेड मैटरनिटी विंग परिसर में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जनजागरूकता के उद्देश्य से तैयार किये गये पोस्टर का विमोचन किया तथा 100 बेडेड मैटरनिटी विंग परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जन-जागरूकता रथ (एल.ई.डी. वैन) को रवाना किया। इससे पर्व जिलाधिकारी ने परिसर में देहात संस्था तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के संसाधनों पर आधारित स्टाल का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डी.के. सिंह, ए.सी.एम.ओ. परिवार नियोजन डाॅ. योगिता जैन, नोडल अधिकारी परिवार नियोजन रवीन्द्र कुमार त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी वी.पी. वर्मा, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेन्ट परिवार नियोजन राम बरन यादव, देहात संस्था व चाइल्ड 1098 से मो. इमरान, मनीष यादव, अर्जुन प्रसाद, अरूण चैधरी, के.के. श्रीवास्तव व रेखा वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।