…जब खिलाड़ियों ने भाजपा नेता को पंत स्टेडियम में घेरा

भाजपा नेता ने निरीक्षण कर निर्माण की परखी हकीकत

भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा ने दिया जल्द कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम

 

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। पंत स्टेडियम व्यायामशाला पिछले दो-तीन वर्षों से बन रहा है। लगभग सारे पांच करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल, बैडमिंटन हॉल, सिंथेटिक ट्रेक ग्राउंड में लगभग 2500000 की मिट्टी का कार्य व बाउंड्री वाल अभी तक केवल बाउंड्री वाल का काम ही पूरा हो पाया है। बीच में करोना कॉल भी रहा। यह भी एक कारण बन रहा है। जिसके निर्माण की गत धीमी रही। अभी भी बहुत सारे कार्य अधूरे पड़े हैं। जिसके लिए स्टेडियम में आए खिलाड़ियों ने भाजपा नेता से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कहा। क्योंकि इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा ने यहां पर राज्य स्तरीय महिला वालीबाल टूर्नामेंट विगत तीन वर्ष पहले कराया था। जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित दर्जनों तत्कालीन मंत्री आए थे और उन्होंने इन सब कार्यों की घोषणा की थी। जिसका कार्य वर्षों से चल रहा है। रामचंद्र मिश्रा ने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी वर्मा से वार्ता कर स्टेडियम का जल्द से जल्द निरीक्षण करने के लिए कहा है। साथ-साथ स्पोर्ट्स अफसर जवाहर यादव को स्टेडियम में चल रहे कार्य को दिखाते हुए जो कमियां है उसे दूर कराने को कहा। जिससे पंत स्टेडियम व्यायामशाला का कार्य जल्दी पूरा हो। प्रोजेक्ट मैनेजर ने आश्वासन देते हुए दूरभाष पर कहा कि हम जल्द ही निरीक्षण कर जो भी अधूरे कार्य पड़े हैं,उसे पूरा करायेगे। स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स अफसर जवाहर यादव व कई खिलाड़ी उपस्थित रहे। फिलहाल भाजपा नेता की सक्रियता और पहल बहुत जल्द ही रंग लाएगी। अधूरा पड़ा पंत स्टेडियम का निर्माण जल्द पूरा हो सकेगा।