
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग ने बताया कि जमीन संबन्धी विवादों में समुचित कार्यवाही एवं विवादों की रोकथाम हेतु दिनांक 01जुलाई से एक सप्ताह के लिए भूमि विवाद निस्तारण हेतु डोरस्टेप पुलिसिंग त्रि-सूत्रीय सुनवाई, संवाद व समाधान विशेष अभियान चलाया गया । जिनमें से सभी थानों व चौकियों द्वारा भूमि विवाद के 595 मामले चिन्हित किये गये । इन विवादों का चिन्हीकरण करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रत्येक थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी, बीट मुख्य आरक्षी व बीट आरक्षी को लगाया गया । इस कार्य हेतु जनपद में कुल 52 उ0नि0, 40 मुख्य आरक्षी, 80 आरक्षी को लगाया गया था । एक सप्ताह में मौके पर जा कर 595 मामले निस्तारित किये गये । शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 149 मामलों में सुलह समझौता व अन्य कार्यवाही, कुल 1975 व्यक्तियों को 107/116 सीआरपीसी में पाबन्द किया गया 276 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई । कुल 35 मामलों में 145 व 133 सीआरपीसी व कुल 15 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । जिसके कारण शांति व्यवस्था कायम रही । यह कार्यवाही भूमि विवाद, सम्पत्ति, पट्टेदारी, पुरानी रंजिश, नाली नापदान, रास्ता, मेड़ का विवाद, ग्राम पंचायत चुनावी रंजिश, व्यक्तिगत पार्टीबन्दी, गुटबंदी, राहत सामग्री वितरण विवाद, कोटेदारी का विवाद, कोविड-19 महामारी के परिणाम स्वरूप बेरोजगार हुए प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी पर विवाद, महामारी के कारण कोरेन्टाइन किये जाने की शिकायत आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त पुलिस बल को मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराने एवं लोगों में कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से समस्या का समाधान कराया गया ।