Uncategorized
जलालपुर के अन्तर्गत गांवों में बिना मानक हो रहे कार्य
अम्बेडकर नगर के तहसील जलालपुर ब्लाक जलालपुर के अन्तर्गत गांवों में बिना मानक हो रहे कार्य बी डी ओ,ब्लाक पंचायत अधिकारी की मीलीभगत कार्य को हरी झण्डी मिल जाती है।जिससे ग्राम विकास अधिकारियों के हौसलें बुलन्द हैं।जिससे आमआदमी परेशान है।क्यों की उन्हें अपने अधिकार के दक्षिणा को दिये बगैर कोई कार्य सम्भव नहीं है ।
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर घटतौंली और इन दुकानदारों से कोई को खाद्य अधिकारी का कमीशन को कमीशन से मतलब है।जो उनके दरवाजे तक पहुंच जाता है।तो वहीं से कोटेदार की दुकान का मुवायना हो जाता है।तो कोटे तक क्यों जायें ?
कोई राजनीतिक दल इसके बीच मे राजनीतिक लडा़ई के रुप क्यों नहीं लेती है।क्योंकि इसमें कोई लाभ नहीं दिखाई देता है।
ब्यूरो रिपोर्ट -अशुमालि कान्त चतुर्वेदी