LUCKNOW
जानकीपुरम पुलिस द्वारा गिरफतार हुआ आशीष उर्फ छोटू।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
थाना क्षेत्र मे हो रही लूट की घटनाओं पर परदा डालने का प्रयास तो नही।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
लखनऊ:- जानकीपुरम थाना अन्तरगत 23//02/2018को जानकीपुरम पुलिस द्वारा आशीष उर्फ छोटू नामक व्यक्ति को गिरफतार कर जेल भेजा गया ।जो पहले भी जानकीपुरम थाने से कई धाराओं मे जेल जा चुका है छोटू को जानकीपुरम थाने द्वारा गठित एक टीम ने गिरफतार किया व उस के पास से १तमंचा 315बोर ,2जिन्दा कारतूस बरामद किए गए । पुलिस अधिक्क्षक के आदेशा अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के चलते थाना टीम सक्रिय थी कि तभी मुकबिर द्वारा जानकीपुरम सेक्टर 6 मे आशीष के होने की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्वाई मे आशीष को गिरफ्तार किया गया । परंतु जब से जानकीपुरम थाना प्रभारी पी०के०झा एस०ओ०बनाए गए है तभी से दिन पृतिदिन थाना क्षेत्र मे अपराधिक घटनाएं बढती जा रही है व क ई मामलो मे क्षेत्र वासियों ने पुलिस के पृति नाराजगी जाहिर की है अभी कुछ दिन पूर्व एक ही दिन मे 3से4 अपराधिक घटनाए थाना जानकीपुरम मे घटी । अगर पुलिस वास्तव मे सक्रिय हूई है तो ये कार्य सराहनीय है अन्यथा 1,2और गिरफ्तारी के बाद मामला टॉय टॉय फिस्स हो जाएगा । 23फरवरी को हूई गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिक्षक द्वारा टीट की सराहना की गई व पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।ताकि पुलिस का मनोबल बढाया जा सके।