Uncategorized
जानवरो से लदी पिकअप पेड़, से भिड़ी , पशु तस्कर फरार
बदलापुर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के पास शाहगंज इलाहाबाद रोड़ पर बदलापुर की ओर से शाहगंज की ओर जानवरो से लदी एक पिकअप पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।
पेड़ से टकराने के बाद उसे छोड़कर पशु तस्कर फरार हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल दाउदपुर से पिकअप में लदी 2 गाय, 2 बछड़ा सहित पिकअप अपने कब्जे में लेकर मामले छानबीन करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।