जिलाधिकारी के अध्यक्षता में वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक, बैठक में उपस्थित हुए जिला के आला अधिकारी।

रिपोर्ट: हरिशंकर गुप्ता
लोकेशन: महराजगंज

महराजगंज : जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 अप्रैल को वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें जिला के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे l
इस बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन का पालन पूर्ण रूप से कराया जाए l अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए l
उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी आवश्यकता अनुसार जांच कराई जाए तथा उनके भोजन आदि की व्यवस्था ही सुनिश्चित की जाए l जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार राशन वितरण किया जाए, इसमें किसी भी दशा में अनियमितता की शिकायत ना मिले lअनियमितता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए l
उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खनन किसी भी दशा में ना होने पाए साथ ही अवैध कब्जा करने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए l जनहित को दृष्टिगत आरोग्य सेतु एप का अधिक से अधिक लोग डाउनलोड करना सुनिश्चित करें इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे l