बस्ती(रुबल कमलापुरी)।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर कोरोना वायरस से अधिक उम्र के लोगों को और पहले से गम्भीर बीमारी वाले लोगों को चिन्हित करने एवं उनकी सूचना एकत्र करने का कार्य लगातार,नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक आरपी सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है,कोरोना से बचाव के लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है। डायबिटीज,हार्ट,दमा आदि की बीमारी की स्थिति में इसकी सूचना प्रशासन को दिए जाने की व्यवस्था पहले से की गई है। नागरिक संगठन निगरानी समिति के कुलदीप सिंह द्वारा बड़ेवन और आसपास भ्रमण किया गया, इसी क्रम में अशोक कुमार पांडेय और सावित्री पांडेय के बारे में सूचना एकत्र की गई,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट लखनऊ के प्रदेश मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार आईएएस के निर्देश पर चल रहे टाइम बैंक का उद्देश्य भी यही है,कि अधिक उम्र के जो लोग अकेले रह रहे हैं उनके बीच जाकर के स्काउट गाइड के लोग उनकी परेशानियों को जानकर कम करने का प्रयास करें एवं दवा और अन्य आवश्यक जीवन उपयोगी सामानों की उपलब्धता में सहयोगी बने। कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा लगातार ऐसे लोगों का जानकारी इकट्ठा करके जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है।