उत्तर प्रदेश/महराजगंज /निचलौल मधवलिया गोसदन
महराजगंज
न्यूज संवाददाता भानु प्रताप तिवारी,
उत्तर प्रदेश जनपद
महराजगंज:जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल , निचलौल थाना प्रभारी बिहागड़ सिंह यादव द्वारा निचलौल स्थित गोसदन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने को सदन में भूसा पानी आदि की समुचित व्यवस्था है कि नहीं, की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की तथा समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये l इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गो सदन से निकलने वाले गोबर से पिपरिया में मनरेगा के अंतर्गत तैयार किए जा रहे वर्मी कंपोस्ट स्थल का भी निरीक्षण किया l मधवलिया गोसदन से वापस आते समय गाव में लाउडस्पीकर के माध्य्म से पूरे क्षेत्र व ग्राम वासियो को यह संदेश दिया गया कि आप लोग घर मे रहिये और लाकड़ाउन पालन करे मैरी, बिसुनपुरा, रौतार,कोहडवल अन्य ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के द्वारा यह संदेश दिया गया।