जिला में जनता द्वारा। जनता कप्यू को भरपूर समर्थन दिया गया इसे कोरोना वायरस का खौफ कहें।
रिपोर्ट= रायबरेली से शंकर मिश्रा की।
जिले में जनता द्वारा जनता कर्फ्यू को भरपूर समर्थन दिया गया। इसे कोरोना वायरस का खौफ कहें या फिर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की अपील का असर पूरे दिन पूरे जिले की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सडकों पर या तो ऐम्बुलेंस दिखाई पड़ रही थी या फिर पुलिस की गाड़ी जो पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते नजर आ रहे थे। जो लोग जरूरी काम से निकलते भी थे उनके मुंह पर मास्क जरूर लगा होता था। जिले के परशदेपुर, साकेत नगर चौराहा, डीह चौराहा, डीह कस्बा, इमली तिराहा रामगंज भरतगंज बाजार सूची चौराहा आदि पर व्यापारियों तथा जनता ने जनता कर्फ्यू का भरपूर सम्मान किया। वहींं नगर पंचायत परसदेपुर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। गांव व गली की दुकानें बन्द होने से चाय,पान, गुटखा व बीड़ी-सिगरेट के आदी लोग छटपटाते रहे। लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए की परिवार के साथ इबादत में लगे रहे। कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए पहली बार ग्रामीण इलाकों में भी जागरूकता देखी गई। लोग सुबह जल्दी उठकर जरुरी कार्यों को निपटाकर अपने-अपने घरों में स्वयं कैद हो गये। यहां तक की खानें पीने की सामग्री व दवा आदि तक की ब्यवस्था लोग पहले से ही कर लिए थे।किसान तथा दिहाड़ी मजदूर पूरी तरह से काम बंद कर अपने घरों में परिवार के साथ सारा दिन बिताया।
ब्लाक प्रमुख छतोह सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह, ग्राम प्रधान बारा बद्री विशाल सिंह। मौलाना इस्लाम नदवी, मो जहीर, डा. इशरत, ग्राम प्रधान ज्ञानेद्र कुमार सिंह, भारत सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष महेश कुमार विश्वकर्मा ,श्यामलाल वर्मा। और सूर्यकली विश्वकर्मा। आरके पाल उर्फ गुड्डू एडवोकेट राय बरेली ,मोहम्मद फारुख खान दस्तावेज लेखक सलोन। लोगों ने उक्त सहयोग के लिए जनता को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही जिले के पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने एवं सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।