Uttar Pradesh
जिला युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में महिला व युवक मंगल दलों को बांटी गयी खेलकूद सामग्री किट
प्रयाग दत्त मिश्र ब्यूरो संत कबीर नगर की रिपोर्ट
संतकबीरनगर-युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को सशक्त बनाने के लिए युवा कल्याण विभाग ने काम तेज कर दिया है। रविवार को विकास भवन सभागार में युवा कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डा.विभ्राट चंद्र कौशिक ने युवक व महिला मंगल दल के सदस्यों को खेलकूद सामग्री की किट बांटी। सम्मानपूर्वक किट पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
शहरों में तो जागरूकता रहती है पर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का आभाव रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गांव में महिला और पुरूष युवक मंगल दलों का गठन करने योजना तैयार हुई थी और इसकी कमान युवा कल्याण विभाग को मिली सक्रिय मंगलदल गांव-गांव में खेल प्रतियोगिताएं,पौधोरोपण, सामाजिक आयोजन आदि कराते रहते हैं। ऐसे मंगल दलों विभाग की ओर से खेल किट दिए जाने का फैसला लिया। युवा कल्याण विभाग के पास खेल सामाग्री लोकसभा चुनाव के पहले ही आ गई थी पर आचार संहिता लगने पर बांटी नहीं जा सकी। चुनाव निपटने के बाद आज मंगलदलों के युवाओं को खेल सामाग्री बांटी गई। युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेलकूद की किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से युवक मंगल दल को सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए गए है उन्होंने आशा जताई है कि युवक मंगल दल फुटवाल और बॉलीवाल जैसे खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। मगहर चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम खेलकूद प्रतिभाएं हैं। इसके बाद भी उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसलिए गांव में भी खेलों के आयोजन को महत्ता मिलनी चाहिए। सरकार की ओर से काम किया जा रहा है इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ बब्बन उपाध्याय समाजसेवी राम कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि बहादुर निषाद हेमंत तिवारी विजय कुमार राय मौजूद थे