जिले में धारा 144 लगने के बाद भी पूर्व विधायक ने किया कार्यक्रम,माहौल गरमाया

 

सुल्तानपुर: जिले में धारा 144 लगने के बाद ही पूर्व विधायक अनूप संडा द्वारा यात्रा के दौरान प्रवासी के असामयिक निधन पर विधानसभा क्षेत्र के करीब 300 स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि दी ! बस अड्डा स्थित राम मनोहर लोहिया मूर्ति के पास दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक ने यात्रियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है केंद्र और प्रदेश सरकार की असफलताओं पर नाराजगी व्यक्त की !
सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनूप संडा ने शुक्रवार को नगर के बस अड्डे पर राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा के पास प्रवासी यात्रियों की हुई मौत पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी! कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार अदूरदर्शी और संवेदन शून्य है !यहां तक की देश के प्रधानमंत्री यात्रियों के असामयिक निधन पर शोक संवेदना तक नहीं व्यक्त की ! पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में लिखित तौर पर दिया है कि ट्रेन यात्रा के दौरान मृतक प्रवासियों की संख्या पता नहीं है ! पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया है कि सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा अपने गांव में करीब 300 स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मृतक प्रवासियों को श्रद्धांजलि दी गई है ! फिलहाल पूर्व विधायक द्वारा श्रद्धांजलि देने का मामला गरमाया हुआ है कि आखिर धारा 144 लगने के बाद भी पूर्व विधायक के हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के अंदर खाने में अंदर खाने में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है ! इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे