तरकुलवा (देवरिया)। कस्बा स्थित हनुमान मन्दिर के पीछे जुए के अड्डा का भण्डाफोड़ स्थानीय पुलिस ने किया। जहां से चार जुआरियों को पकडकर पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस इनके पास से ताश की गड्डी समेत 1600 रुपये नगद भी बरामद किए है।
उप निरीक्षक कमलेश कुमार शारदा मय हमराहियों के साथ कस्बे मे थे, की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति हनुमान मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे हैंं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर वह भागने लगे। जिन्हे पुलिस टीम ने दौडाकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछे जाने पर मनोज कुमार मद्धेशिया पुत्र राजधारी ग्राम सिरसिया गोठा थाना तरकुलवा, देवरिया, हरिकेश पुत्र रोशन कुशवाहा, मिन्टू मद्धेशिया पुत्र स्व0 रमाकान्त और भरत मद्धेशिया पुत्र सत्यनरायण तरकुलवा, देवरिया बताया। इस सम्बन्ध मे थाना तरकुलवा मे अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान किया गया।