Uncategorized
जौनपुर:अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध गौराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
50 दुकानों का किया चालानसीट बेल्ट न पहनें 7 वाहनों का भी किया चालान
गलत ढंग से पार्क किये गये वाहनो का हटवाया दी चेतावनी
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)
गौराबादशाहपुर में अतिक्रमण और जाम के खिलाफ अभियान में अब पुलिस प्रशासन भी खुलकर कार्यवाही करने के मूड में आ गया है।
गौराबादशाहपुर में जाम से हो रही परेशानी को संज्ञान में लेते हुये गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष्ा उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को बडी कार्यवायी करते हुये गौराबादशाहपुर में पटरी पर अतिक्रमण कर लगाई गयी 50 दुकानों का धारा 290 के तहत चालन किया तथा अन्य दुकानदारों को चेतावनी देते हुये कहा कि दोबारा सडक और पटरी पर अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके विरूद्ध पुनः कार्यवायी की जायेगी।
पुलिस की अचानक की गयी इस कार्यवायी से अतिक्रमण करने वालो में अफरातफरी का माहौल बन गया तथा सभी अपने सामानों को समेट कर भाग खडे हुये।
थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने केयर आफ मीडिया के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि अब नियमित इस तरह की कार्यवायी की जायेगी। इस दौरान सीट बेल्ट न पहनें 7 वाहन चालकों के भी चालान किया गया