कट्टा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट-आशीष श्रीवास्तव
खुटहन( जौनपुर) 23 जनवरी
विद्युत उपकेंद्र के पास पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग पर गुरुवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।एसएसआई विनीत मोहन पाठक और कांस्टेबल धनईराम की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोर में घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक स्थानीय थाना क्षेत्र भिवरहा गांव निवासी राम आसरे बिंद का पुत्र विनोद कुमार है। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया।