कोतवाली के सामने की दुकान से तीन लाख का मेवा चोरी
रिपोर्ट-आशीष श्रीवास्तव
शाहगंज जौनपुर, शनिवार को कोतवाली गेट के ठीक सामने किराना की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर कैश काउंटर मे रखें छह हजार नगदी सहित तीन लाख रुपए से अधिक के मेवा व कीमती सामान वाहन लादकर भाग निकलने में सफल रहे। रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो दुकान के मालिक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र के सिधाई गांव निवासी जगत नारायण सिंह की कोतवाली गेट के सामने जगत नारायण एंड ब्रदर्स के नाम से मेवा व किराना की दुकान है। हमेशा ही भांति शनिवार की रात दुकान बंद करके अपने घर चले गए। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे जहां कैश काउंटर का ताला तोड़कर उसमें रखा छह हजार रुपया नगदी व दुकान में रखा काजू, बादाम, किसमिस, अखरोट, छोटी, बड़ी इलायची आदि सहित लगभग तीन लाख रुपए का सामान वाहन पर लादकर चंपत हो गए। रविवार की सुबह दुकान के मालिक दुकान खोलने पहुंचे दुकान का ताला टूटा मिला। भुक्तभोगी में मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली की नाक के नीचे हुई चोरी की घटना से जहां व्यापारियों में भय है वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं ,लगताार हो रही चोरियों से आम लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।