घर से निमन्त्रण में गया युवक लापता
रिपोर्ट-सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी एक युवक का लापता होने का मामला प्रकाश में आया है बताते है कि युवक 26 जनवरी को निमन्त्रण मे शामिल होने के लिये घर से निकला था । जानकारी के मुताविक भैरोपुर गांव निवासी राम अचल सरोज का पुत्र अमित कुमार 19 वर्ष 26 जनवरी की शाम निमन्त्रण में जाने की बात कर घर से निकला था जो तभी से लापता हो गया । देर रात्रि तक घर वापस न लौटने पर परिजन काफी परेशान हो उठे काफी खोजबीन के बाद भी जब सोमवार को सुबह तक अमित का कुछ पता नही चला तो परिजन मुंगरबादशाहपुर थाने में अमित के लापता होने की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।