जौनपुर,टीईटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

टीईटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

रिपोर्ट-आशीष श्रीवास्तव

खेतासराय(जौनपुर) 08 जनवरी,टीईटी परीक्षा को लेकर सरकार कही से सेंध न लगने पाएं इसके लिए पूरी तरह से कमर कसी थी तो वही दूसरी तरफ़ प्रशासन भी सतर्क रहा। फिर भी मुन्ना भाई (साल्वर) ने सेंध लगाने से बाज नहीं आये। दूसरे के जगह बैठ कर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार मुन्ना भाई गैर प्रदेश बिहार के नालन्दा जिले का रहने वाला है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह निश्चित तिथि के अनुसार टीईटी का परीक्षा हो रहा था। जिसमें क्षेत्र के खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली भी सेन्टर केंद्र बनाया गया था। इसी सेन्टर केंद्र पर परीक्षा के दौरान एक दूसरे के स्थान पर मुन्ना भाई (साल्वर) परीक्षा दे रहा था।कक्षनिरीक्षक को शक होने पर पूछताछ करने लगे। पूछताछ में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पाया गया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया गया।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि टीईटी परीक्षा में उक्त केंद्र पर थाना खुटहन के जमुनिया क्षेत्र के अहरपुर गांव निवासी निखिल यादव पुत्र रमालये यादव का सेन्टर था। जिसके स्थान पर आदित्य कुमार उर्फ बब्लू पुत्र सिन्टू प्रसाद परीक्षा दे रहा था। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार मुन्ना भाई बिहार के नालन्दा जिले के एकगंगरसराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी बताया। जिसको थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।