जौनपुर,पुलिस को बदमाशो की चुनौती,फिर मांगी 50 हजार रूपये की रंगदारी

पुलिस को बदमाशो की चुनौती ,फिर मांगी 50 हजार रूपये की रंगदारी

ओपी पाण्डेय
जौनपुर। पचास हजार रूपये रंगदारी न देने पर बदमाशो ने कम्प्यूटर संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा
कर दहशत फैला दी थी। हलांकि इस वारदात में युवक बाल बाल बच गया था ।पुलिस इस मामले में
कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया,जबकि दो बदमाश फरार चल रहे है।बेखौफ
फरार बदमाशो ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दूबारा फोन कर फिर रंगदारी की मांग की  तथा मुकदमा वापस  लेने का फरमान जारी किया है। यह आर्डियों वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस मामले की जाच पड़ताल में जुट गयी है। विदित हो कि जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार में बसिरहा गांव  निवासी कमलेश गौड़ कम्प्यूटर सेंटर का संचालन कर छात्रो को ट्रेनिंग
देता है। उससे बदमाशो ने पचास हजार रूपये रंगदारी मांगा था। तय समय सीमा के अन्दर रंगदारी न मिलने पर बीते सोमवार की शाम करीब सात बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने उसके सेंटर पर पहुंचकर फायरिंग कर दिया था। हलांकि इस हमले में कमलेश बाल बाल बच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस एक नामजद समेत तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने इस गोली काण्ड में शामिल सूरज सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि  दो की तलास जारी थी इसी बीच  आज एक बार फिर बदमाशो ने कमलेश गौड़ के मोबाइल पर फोन करके पचास हजार रूपये की रंगदारी मांगी और मुकदमा वापस लेने को कहा।यह आर्डियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस नींद हराम हो गयी है। सीओ शाहगंज जितेन्द्र दुबे ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों की तलास कि जा रही है साथ ही वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच किया जा रहा है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।