जौनपुर,फरार आरोपी को पकड़वाने की अपील महिलाओ के नाम फर्जी आईडी बनाकर लोगो को करता है ब्लैकमेल

फरार आरोपी को पकड़वाने की अपील

महिलाओ के नाम फर्जी आईडी बनाकर लोगों को करता है ब्लैकमेल

 ब्यूरो रिपोर्ट – लखनऊ/ मुम्बई

जनपद जौनपुर के मुंगरबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पलई के पूरा गांव निवासी दीपक तिवारी पुत्र देवीशंकर तिवारी को पकड़वाने की अपील की गई है,दीपक तिवारी कई मामलों में वांछित चल रहा है जिसे ट्विटर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आम लोगों से  पकड़वाने में मदद करने की अपील की गयी है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी अमर बहादुर यादव ने 04/10/2018 को थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दियाकी उसकी किराने की दुकान में दीपक तिवारी व हरिओम उर्फ प्रकाश तिवारी चोरी की है,पलई के पूरा गांव निवासी अवधेश ने थाना मुंगरबादशापुर में मुकदमा दर्ज कराया है कि दीपक तिवारी फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर प्रार्थी को बदनाम कर रहा है ।दीपक पर अपने साथी से मिलकर गांव की एक लड़की  भगाने में मदद करने का आरोप लगाया  है,लोगों ने बताया कि दीपक मुम्बई के पवई इलाके में रहकर ओला की टैक्सी चलाता है तथा ट्विटर पर फर्जी एकाउंट बनाकर आम लोगो के ऊपर तरह तरह के वेबुनियादी आरोप लगता रहता है ।इसके फर्जी ट्विटर एकाउंट से जौनपुर के साथ मुम्बई पुलिस भी परेशान रहती है ये अधिकारियों को फोन कर झांसे में लेकर बात कर काल रिकार्ड करने के बाद नाजायज दबाव बनाता है इनकार करने पर उसका आडियो वायरल करने की धमकी देता है।सम्पर्क करने पर SHO मुंगरबादशापुर ने बताया कि दीपक बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है इसपर आई  टी एक्ट का मुकदमा दर्ज है वह फरार है,इसके ऊपर कई लोगो ने मादक पदार्थ बेचने का भी आरोप लगाकर पुलिस से कार्यवाही करने की अपील की है।दीपक तिवारी ट्विटर पर महिलाओ,लड़कियों के नाम पर फर्जी एकाउंट बनाकर मदद के नाम पर महिलाओ से अश्लील बातें कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करता है,इसके काले कारनामे यही नही रुकते यह पुलिस प्रसाशन को ट्वीटर पर किसी को दोस्त की बहन,भाई ,रिश्तेदार, पड़ोसी आदि बनाकर फर्जी ट्वीट करता रहता है इसके दर्जनों फर्जी ट्विटर एकाउंट निर्वाण टाइम्स के पास उपलब्ध है।

लोगो ने आम जनता के साथ ही जौनपुर पुलिस व मुम्बई पुलिस को फर्जी महिलाओ ,लड़कियों के नाम पर एकाउंट बनाकर परेशान करने वाले दीपक तिवारी पुत्र देवी शंकर तिवारी ग्राम पलई का पूरा थाना मुंगराबादशपुर जौनपुर उत्तर प्रदेश दूसरा पता- पद्मावती रोड ग़रीब, नगर सोसाइटी,आई आई टी मार्केट,पवई ,मुंबई के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।