मंगलवार को होगा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
रिपोर्ट-रामकुमार जयसवाल
सतहरिया जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को नगर के गल्ला मंडी परिसर में होगा । उक्त जानकारी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने दी । उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं जौनपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन तथा विशिष्ट अतिथि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू होंगे । उन्होंने बताया कि समारोह में व्यापार मंडल के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण के साथ ही अधिकारियों के साथ एक गोष्ठी भी आयोजित की गई है ।जिसमे श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान की है । आलोक कुमार ने नगर के प्रबुद्ध जनों से समारोह में शामिल होने की अपील की है ।