जौनपुर,सामूहिक प्रयास का सन्देश देते हैं खेल,चन्द्रजीत यादव
सामूहिक प्रयास का सन्देश देते हैं खेल,चन्द्रजीत यादव
ओपी पाण्डेय
जौनपुर,खेल हमें पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में भी सामूहिक प्रयास करने का संदेश देते हैं।सामूहिक प्रयास ही किसी भी बड़े से बड़े लक्ष्य को अर्जित करने का आसान माध्यम होता है।केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी केराकत के तत्वावधान में स्थानीय नार्मल स्कूल के मैदान पर चल रही चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगोता के बुद्धवार को खेले गए सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महर्षि मूलचन्द यादव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज व एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर चन्द्रजीत यादव ने उक्त विचार व्यक्त किये।मैच गोरखा रेजीमेन्ट वाराणसी व सद्भावना एकेडमी गोरखपुर के बीच खेला गया जिस में वाराणसी की गोरखा रेजीमेन्ट ने गोरखपुर की सद्भावना एकेडमी को 3-1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश पा लिया।खेल के प्रथम हाफ के सोलहवें मिनट में ही गोरखा रेजीमेन्ट को एक पेनाल्टी किक मिला जिसे उसने आसानी से गोल में तब्दील कर एक गोल की बढ़त बना लिया।प्रतिद्वन्दी गोरखपुर की टीम बराबरी का प्रयास कर ही रही थी लेकिन सफल नहीं हो पायी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही वाराणसी की टीम ने एक गोल कर के गोलान्तर 2-0 गोल कर दिया ,जो देर तक टिक नहीं सका और चन्द मिनटों के बाद ही गोरखपुर की टीम ने एक गोल कर के अंतर 2-1 होल कर दिया।खेलके अंतिम क्षणों में वाराणसी की टीम ने एक गोल कर के 3-1 गोल के अंतर से मुकाबला जीत लिया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नवीनचंद्र यादव अवर अभियन्ता,देवेश कुमार यादव,प्रदीप यादव,विनोद कुमार यादव,मुहम्मद शारिब अन्सारी रामाशंकर आर्य,सन्तराम निषाद,क़याम खान वीरू यादव,दूधनाथ यादव व सुशील सोनकर एसडी उपस्थित रहे।