Uncategorized
#जौनपुर-आकाशीय बिजली कहर, चार झुलसे…
जौनपुर:-जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गाँव में वृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन पुरूष व एक किशोर गम्भीर रूप से झुलस गये।
बताते हैं,कि बिष्मूदत्त मिश्र उम्र 25 वषॅ रिषिकेश मिश्र उम्र 22 वषॅ उत्कर्ष मिश्र 20 वषॅ निवासी नहोरा गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गये ।
बताते हैं,कि कि वह अपने बगीचे में आम बिनने गये थे वही क्षेत्र के महिमापुर गाँव में एक पिंकी उम्र 17 वषॅ पुत्री पिन्टू सोनकर अपने घर के बगल में खेल रही थी कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी जिससे वह भी गम्भीर रूप झुलस गयी।जिससे क्षेत्र के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये जहाँ पर डॉक्टरों की टीम ने इलाज के बाद चारों मरीज की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिये।इस हालात को देखकर परिजनों में खलबली मच गयी इस खबर को सुनकर क्षेत्र में कोहराम मच गयी ।