जौनपुर : एंड्रॉयड मोबाइल न मिलने से क्षुब्ध किशोर ने किया आत्महत्या का प्रयास
जंघई/जौनपुर (आलोक उपध्याय)। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित भटहर गाव में परिजनों द्वारा मोबाइल की मांग पूरी न किये जाने से एक 17 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। आननफानन में स्वजन उपचार के लिए उसे सी एच सी मछलीशहर ले गए किन्तु हालत नाजुक देख उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि 17 वर्षीय कृष्ण कुमार सोमवार को एंड्रॉयड मोबाइल की मांग पर अड़ गया था। उसने मोबाइल न मिलने पर फांसी लगा कर मरने की बात भी परिजनों से कही। किन्तु उसकी बात को गम्भीरता से न लेते हुए परिजन उसे फटकार दिए।जिससे क्षुब्ध हो उसने घर मे ही रस्सी बांध कर झूल गया।संयोग ही कहा जाए कि परिजनों ने उसे समय रहते फंदे से उतार लिया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर लेकर चले गए। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने उसका प्रारम्भिक उपचार कर जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां जिलाचिकित्सालय से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज राजेश कुमार ने बताया कि उक्त किशोर ने मोबाइल के लिए आत्मघाती रुख अख्तियार कर लिया। जो कि युवाओं में बढ़ते मोबाइल प्रेम की पराकाष्ठा ही कहा जा सकता है।