![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
जौनपुर में ट्रक और बाइक की सीधी भिड़ंत, दो की मौत
ओपी पाण्डेय
जौनपुर। सुजानगंज थान क्षेत्र के बसरही में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। ट्रक व बाइक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। एक नए मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे ने अस्पताल में। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया,पतहना गाँव निवासी भारत लाल विश्वकर्मा (40) गाँव के ही धनंजय सिंह (41) के साथ बाइक पर किसी काम से कहीं जा रहे थे। देर रात दोनों सुजानगंज-बदलापुर रोड के बसरही बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान बदलापुर की तरफ से आ रहे ट्रक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि भारतलाल की मौक़े पर ही मौत हो गई। तेज़ आवाज़ सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। खून से लतपथ धनंजय सिंह को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक चालक फरार हो चुका था। अब टीम दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।