जौनपुर, नाजायज गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
ओपी पाण्डेय
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.01.2020 को सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लाइन बाजार उ0नि0 रामजी सैनी मय स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के साथ साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व दौरान अभियान वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि उमरपुर में एक मकान में बिहार से नाजायज गांजा लाकर जौनपुर में सप्लाई किया जा रहा है। जिसपर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर एक अभियुक्त पिन्टू कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह नि0 भदवर थाना- बगेनगोला जनपद- बक्सर ( बिहार ) को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 64.500 कि0ग्राम नाजायज गांजा ( कीमती करीब 8.50 लाख ), एक अदद बडी इलेक्ट्रानिक बाट माप, एक छोटी इलेक्ट्रानिक बाट माप व 23794 रूपये नगद तथा दो अदद मोबाइल बरामद होने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 11/20 धारा 08/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1-पिन्टू कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह नि0 भदवर थाना- बगेनगोला जनपद- बक्सर (बिहार)
*वांछित अभियुक्त*
1-सुधीर सिंह पुत्र कमलप्रसाद नि0 गरतहां थाना- ब्रह्मपुर, जिला बक्सर (बिहार)
2-मन्धीर सिंह पुत्र कमलप्रसाद सिंह नि0 गरतहां थाना- ब्रह्मपुर, जिला बक्सर (बिहार)
*बरामद सामान*
1- 64.500 कि0ग्राम नाजायज गांजा ( कीमती करीब 08.50 लाख )
2- एक अदद बडी इलेक्ट्रानिक बाट माप व एक छोटी इलेक्ट्रानिक बाट माप
3- 23794 रूपये नगद
4- दो अदद मोबाइल (एक रेडमी व एक सैमसंग)
5- एक पैकेट पन्नी
*गिरफ्तारी टीम*
1-श्रीमान सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर।
2-उ0नि0 रामजी सैनी थाना प्रभारी थाना लाइन बाजार जौनपुर
3-उ0 नि0 ओमनरायन सिंह प्रभारी सर्विलासं, जौनपुर।
4-उ0 नि0 बालेन्द्र यादव प्रभारी स्वाट, जौनपुर
5-का0 सत्यप्रकाश सिंह थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
6-का0 पंकज पुरी थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
7-का0 दिलीप सिंह, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
8- का0 अमित कुमार सिंह, का0 अमित सिंह, का0 रीतम, का0 श्वेतप्रकाश सिंह।