Jaunpur
जौनपुर : पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को पीटा , केस दर्ज
पवांरा/जौनपुर (अर्जुन देव) । स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत जखनिया गांव में शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पुरानी रंजिश को लेकर संजीत तिवारी पुत्र फतेहबहादुर तिवारी (23) निवासी-जखनिया , थाना-पवांरा , जौनपुर को बगल के ही पवन पुत्र उमेश , किशन पुत्र भोलानाथ व रोहित पुत्र हरिगोविन्द ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डों से जमकर मारेपीटे और फरार हो गये । घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल संजीत तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भर्ती करवायी जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी । पुलिस ने संजीत तिवारी की तहरीर के आधार पर उपरोक्त के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी ।