जौनपुर : पूर्व विधायक द्वारा 200 आदिवासी लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है । बहुत से देशों में इसका प्रसार तेजी से हो रहा है । वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है ।लॉकडाउन से पूरे देश में दैनिक मजदूरी करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की हालत खराब है तथा सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है ताकि कोई गरीब भूखा न रहे ।
वहीं सोमवार को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत असवां गांव में पूर्व विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी , ग्राम प्रधान कुसुम मिश्रा , पूर्व मंडल अध्यक्ष पवांरा चन्द्रमणि तिवारी द्वारा 200 आदिवासी लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया । पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कोई गरीब भूखा नहीं सोने पायेगा । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग सोसल डिस्टेन्स (सामाजिक दूरी) बनाये रखने का विशेष ध्यान दे तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें । इस अवसर पर कृपाशंकर यादव , कृष्ण कुमार मिश्रा , कोटेदार रामसहाय गौतम आदि मौजूद रहे ।