जौनपुर : मास्क नहीं लगाने पर वसूला दो हजार आठ सौ ,चार वाहनों का चालान
जंघई/जौनपुर (आलोक उपाध्याय) । मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जंघई रेलवे फाटक पर पुलिस चौकी इंचार्ज जंघई ने तीन घंटे चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के यात्रा कर रहे 11लोगों से दो हजार आठ सौ रुपये की वसूली करते हुए चार दो पहिया वाहनों का चालान किया। चौकी प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला शनिवार दोपहर जंघई फाटक के पास चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना मास्क लगाए घूमते 11 लोगों पकड़ कर उनसे 2800 रुपये की वसूली किया और उन्हें मास्क लगाकर सुरक्षित रहने का पाठ पढ़ाया।4 मोटर सायकिल सवारों का पेपर सही नही पाए जाने पर उनका चालान कर दिया।उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के बाद भी लोग बिना मास्क के टहल रहे हैं ।ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।