NATIONAL NEWS
जौनपुर : मुख्तार अंसारी का शूटर बोल रहा हूं, पांच लाख भेज दो, वर्ना बेमौत मारे जाओगे
ओपी पाण्डेय
निर्वाण टाइम्स
जौनपुर :- मुख्तार अंसारी का शूटर बता कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। वादी संतोष निवासी पिलकिछा नकवी थाना खुटहन ने कोर्ट में दरखास्त दी कि 22 जून व 24 जून 2018 को वह मल्हनी बाजार में था तभी उसे अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर धमकी दी गई।
धमकी देने वाले ने कहा कि सुधर जाओ, वरना गोलियां बरसा कर शरीर छलनी कर देंगे। यह पूछने पर कि आप कौन बोल रहे हैं। उधर, से भारी आवाज में व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारी मौत बोल रहा हूं। मुख्तार अंसारी का कांट्रेक्ट किलर हूं। चुपचाप पांच लाख रुपये पहुंचा दो, वर्ना मार दिए जाओगे। इससे वादी व उसका परिवार काफी डरा है। कहा कि किसी भी समय कोई अनहोनी घट सकती है।
वादी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी व पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों को दरखास्त भेज कर कार्रवाई की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट में दरख्वास्त दी। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए एसओ सरायख्वाजा को प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया।