Uncategorized
जौनपुर-लो लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 14 जून तक करे आवेदन
जौनपुर/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौय ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित है। उ.प्र. शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से आंनलाईन कर दिया गया है। भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘निलिट‘‘ से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत ‘ओ‘ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट परhttp://backwardwelfare.up.nic.in दिये गये लिंक के माध्यम से आंनलाईन आवेदन 5 से 14 जून 2018 तक किया जा सकता है। आंनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को संलग्न करते हुए उसकी हार्डकापी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 (10वां तल इन्दिरा भवन, लखनऊ 226001) के कार्यालय में 14 जून 2018 सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन मान्य किया जायेगा। अभिलेखीय सत्यापन तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराये जाने के उपरान्त निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी जायेगी।