जौनपुर : व्यापारियों से अनुरोध सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही ग्राहकों को सामान दें — राजीव केसरी
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) पूरा भारत लॉकडाउन में होते हुए भी कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ता संक्रमण नगर के व्यापारियों को अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, इस महामारी की चपेट में ना आए इसी को ध्यान में रखते हुए नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव केसरी ने मुंगराबादशाहपुर नगर के सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध किया कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर ही ग्राहकों को सामान दें। कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब तो थी ही वही प्रवासी मजदूरों की वापसी ने इस बढ़ते संक्रमण को और भी बढ़ावा दे दिया है,जिससे मौजूदा स्थिति की और भी गंभीर होने की संभावना बढ़ गई है इसलिए नगर में व्यापारी भाइयों को चाहिए कि वे अपनी दुकानों के बाहर दो-दो गज की दूरी पर सरकल बनाएं और दुकानों पर बैरिकेडिंग लगाएं ताकि ग्राहक और दुकानदार के बीच उचित दूरी बनी रहे व हाथ में ग्लव्स और मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। साथ ही ग्राहक को भी बताएं कि बिना मास्क के दुकान पर ना आए, क्योंकि महानगरों से गांव को आए हुए लोग अपनी जरूरत की चीजें जो गांव में ना उपलब्ध है। उसके लिए नगर की दुकानों पर ही आ रहे हैं। और उन लोगों में कौन संक्रमित है ,कौन नहीं है इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। बढ़ते संक्रमण के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए नगर व्यापारियों को अपने और अपने परिवार की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि नगर में खुल रही दुकानों पर ज्यादा सख्ती ना लगाएं करण 2 महीने के लॉक डाउन ने दुकानदारों की कमर तोड़ कर रख दी है। दुकानदार कमाएगा नहीं तो खाएगा क्या, साथ ही छोटे दुकानदार जिनकी रोजमर्रा की जिंदगी है आखिर उनका घर कैसे चलेगा बिन पैसे के, यह बात प्रशासन के सम्मुख एक सवालिया प्रश्न बनकर उठ रहा है। छोटे व्यापारियों में जैसे चाय ,नाश्ता ,सलून आदि इनकी दुकानें भी खुल सकें इसके लिए भी जिला प्रशासन से अनुरोध किया है।