यूपी गोरखपुर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिक रेट पर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा सुपर मार्केट को किया सील
सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं किया जा रहा था पालन
कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु देश प्रदेश की सरकारों ने आम जनता को अपील की है कि सोशल डिस्पेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहे जनता उसका पालन भी कर रही है प्रदेश एवं जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोई भी दुकानदार लॉक डाउन का नाजायज फायदा उठाकर अधिक रेटों पर खाद्यान्न सामग्रियों को नहीं बेचेगा नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन कुछ दुकानदार इसका पालन न करते हुए शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अधिक रेटो पर ग्राहकों को खाद्यान्न सामान बेच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं जिसकी सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल श्री लक्ष्मीनारायण सुपर बाजार तारामंडल जीडीए ऑफिस के सामने आकस्मिक छापा मारकर दुकानदार को अत्यधिक रेटों पर सामान बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ते हुए दुकान को सील कर दिया और वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया साथ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि किसी भी दुकान पर खुदरा एमआरपी रेट से अधिक मूल्य पर खाद्यान्न सामग्री या कोई भी वस्तु बेचते हुए पकड़ा गया तो उसकी दुकान सील करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी दुकानदारों से कहना चाहते हैं कि कोई भी दुकानदार लॉक डाउन का नाजायज फायदा ना उठाएं उचित मूल्य पर ही अपने सामानों को बेचे सरकार एवं प्रशासन की मदद करें ताकि आम जनता को भरपूर लॉक डाउन का फायदा मिल सके लोग अपने घरों में रहते हुए स्वस्थ और सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन करें सुरक्षित रहे स्वस्थ रहें। कार्रवाई में सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित नायब तहसीलदार पिपराईच सुमित सिंह सहित तहसील सदर के अन्य कर्मचारी गण रहे मौजूद